बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटा दो,

बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटा दो,



बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटा दो,
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले।
मेरे शम्भू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले॥

कोई भूल हो गयी हो, मेरे स्वामी माफ़ करना।
सेवक हैं हम तो तेरे, तुम दाता हो हमारे॥
दुःख संकटों से बाबा मुश्किल में घिर रहा हूँ।
शम्भू मुझे बचालो, मैं हूँ शरण तुम्हारे ॥१||

विषपान कर के तुने देवों को था बचाया।
कृपा का दान देकर, निर्बल को बचा लो॥
सदीओं से मेरे बाबा, द्वारे तेरे पड़ा हूँ।
गोदी में अब उठालो, पड़ा चरणों में तुम्हारे॥२||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: