मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना

रचनाकार
By -
0


मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना ,
हे महारानी , हे राधा रानी ,हे महारानी , हे राधा रानी
मुझे तेरा ही सहारा महारानी ,चरणो से लिपटाय रखना  |

छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे ,किशोरी तेरे दर पे आ गया
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी , की जग से बचाये रखना ||१||

इन स्वासों की माला पे मैं सदा ही तेरा नाम सिमरूँ ,
लगी राधा श्री राधा नाम वाली लगन ये लगाए रखना ||२||

तेरे नाम के रंग में रंगके मैं डोलू बृज गलियन में ,
कहे चित्र विचित्र श्यामा प्यारी , वृन्दावन बसाये रखना ||३||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!