
धुन- राधिका गोरी से
श्याम के होकर के , मस्ती में खोकर के जीते हैं हर पल सुबहो शाम के लेकर तेरा ही बाबा नाम |
तेरे नाम की शक्ति से , चलती दूनियाँ सारी , तेरा नाम लेने से , हर मुश्किल हटती हमारी, निज सेवक को 'तूँ सदा'-2 , लेता है बाबा थाम || १ ||
सूरदास की भक्ति में , शक्ति तेरे नाम की, उसी तरह से हमको भी , धुन लगी तेरे नाम की, उसी नाम को 'जपने से'-2 , बनते हैं सारे काम || २ ||
कलियुग में तो केवल , प्रभु नाम का आधार है, इसकी ही शक्ति से , होते भव सागर पार है, " तेजु " ये 'नाम सदा'-2 , आता हमारे काम || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: