झोली गरीब की पड़ गई छोटी

झोली गरीब की पड़ गई छोटी




झोली गरीब की पड़ गई छोटी
दातार तूने इतना दिया सरकार तूने इतना दिया |

मैं था गरीब मेरा कोई नहीं था,
माँगा बहुत पर मिलता नहीं था,
बिन माँगे बाबा झोली मेरी भर दी || १ ||

आया मैं आया मैं द्वार तेरे आया लाया मैं लाया मैं खाली झोली लाया मर जाते बाबा दया जो ना होती || २ ||
इतना दिया इसे कैसे सम्भालूँ ,
" बनवारी " तुझको मैं दिल से दुआ दूँ ,
कृपा बनी रहे ये ही मेरी विनती || 2||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: