जहाँ ले चलोगे , वहाँ मैं चलूँगा

जहाँ ले चलोगे , वहाँ मैं चलूँगा



धुन- मुझे प्यार की ज़िन्दग

जहाँ ले चलोगे , वहाँ मैं चलूँगा जहाँ नाथ रखलोगे , वहीँ मैं रहूँगा |

ये जीवन समर्पित , चरण में तुम्हारे तुम्हीं मेरे जीवन , तुम्हीं प्राण प्यारे तुम्हें छोड़कर कहाँ-2 , किससे कहूँगा || १ ||

दयानाथ दयनीय है मेरी अवस्था तेरे हाथ में है सारी व्यवस्था जो भी कहोगे-2 , वही मैं करूँगा || २ ||

ना कोई उलाहना , ना कोई अरजी करलो , करालो , जो है तेरी मरजी कहना भी होगा तो-2 , तुम्हीं से कहूँगा || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: