
एक बार तो कन्हैया, हम जैसो से मिलो
मिलना उसी का नाम है, फुरसत से गर मिलो
हम जैसे भी है सांवरे, तेरे ही दास है
अवगुण हमारे सांवरे, कर के दया ढको
एक बार तो कन्हैया, हम जैसो से मिलो ||1||
आये नहीं कि चल दिये, आना नहीं है ये
आना तो उसका नाम है, मिलकर जुदा ना हो
एक बार तो कन्हैया, हम जैसो से मिलो ||2||
माना की मुझमे भक्तों सी, कोई कशिश नहीं
एक बार प्यारे सांवरे, इस दिल की भी सुनो
मिलना उसी का नाम है, फुरसत से गर मिलो||3||
नरसी के सेठ सांवरे, मीरा के श्याम हो
मुझको भी श्याम प्रेम में, बाँधो या फिर बंधो
एक बार तो कन्हैया, हम जैसो से मिलो||4||
मैंने तो प्रेम साँवरे, तुमसे बढ़ा लिया
दासी कन्हैया तुम भी तो, आगे जरा बढ़ो
आना तो उसका नाम है, मिलकर जुदा ना हो
एक बार तो कन्हैया, हम जैसो से मिलो ||5||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: