किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार सच्ची सरकार तुम्हारी

किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार सच्ची सरकार तुम्हारी




किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार 
सच्ची सरकार तुम्हारी ,सच्ची सरकार तुम्हारी
सच्ची सरकार 

जो भी गया है श्याम प्रभु के द्वार 
पाया है उसने सांवालिये का प्यार 
एक झलक जिसको भी मिल जाये 
महेक उठे मन ,बगिया खिल जाये 
खाली झोली जो लाये -२
भरता भंडार ||१||

कलियुग में बस एक सहारा है 
खाटू वाला श्याम हमारा है 
चारो तरफ दरबार की चर्चा है 
हाथों हाथ ये देता पर्चा है 
ऐसा ये देव दयालु -२
है लखदातार ||२|| 

दुखड़े अपने इन्हें सुना जाओ 
बन्दे श्याम शरण में आ जाओ 
बिगड़ी बातें श्याम बनायेगा
जब भी पुकारो दौड़ा आएगा 
पल भर की देर करे न -२
ऐसा दिलदार ||३ || 

किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार 
सच्ची सरकार तुम्हारी ,सच्ची सरकार तुम्हारी
सच्ची सरकार 

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: