नन्दलाल गोपाल दया कर के वृन्दावन मोहे बसा लेना; आंखों से

नन्दलाल गोपाल दया कर के वृन्दावन मोहे बसा लेना; आंखों से






नन्दलाल गोपाल दया कर के वृन्दावन मोहे बसा लेना; आंखों से पर्दा हटा मोहे, निज रूप का दर्श दिखा देना

धन धाम ना मांगू तुझसे कभी, कोई और ना आस मुराद मेरी;
 मोहे चरणों मे अपने बिठा लो हरि, मोहे नाम का जाप सिखा देना||1||

जी चाहता है तेरी सेवा करूं, तेरी सांवरी सूरत देखा करूं; 
तेरे चरणों को धो धो पिया करूं, मोहे चरणों की दासी बना लेना||2||

मायाजाल में मैं तो ऐसी फंसी, तेरा नाम ही लेना भूल गई;
 मेरी अंत में होगी क्या ही दशा; मोहे बांके बिहारी बचा लेना||3||

मिले भक्तों के काम से समय अगर, दासी पे करना दया की नज़र;
 जब उमड़ेगा भव का सागर, मोहे आ के पार लगा देना||4||


''जय श्री राधे कृष्णा ''



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: