दरबार श्याम तेरा भक्तो से सज रहा था

दरबार श्याम तेरा भक्तो से सज रहा था




दरबार श्याम तेरा भक्तो से सज रहा था
राधा का साथ भक्तो को अच्छा लग रहा था 
 बोल राधे श्याम , राधे श्याम , राधे राधे , राधे श्याम ||

श्री राधा श्री राधा सब भक्त कह रहे थे |
कुछ पीछे-२ ओ मोहन तेरा नाम ले रहे थे |
 बोल राधे श्याम , राधे श्याम , राधे राधे , राधे श्याम ||1||

नभ में भी चाँद तारो में जोश जग रहा था |
राधा का साथ भक्तो को अच्छा लग रहा था |
बोल राधे श्याम , राधे श्याम , राधे राधे , राधे श्याम ||2||

सब देवता भी आकर साथ में खड़े थे |
सब के ही चित्र आज दरबार में सजे थे |
बोल राधे श्याम , राधे श्याम , राधे राधे , राधे श्याम ||3||

दरबार ‘श्याम’ तेरा भक्तो से सज रहा था |
राधा का साथ भक्तो को अच्छा लग रहा था |
 बोल राधे श्याम , राधे श्याम , राधे राधे , राधे श्याम ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: