राधे राधे तेरे दर्शन को हम हैं प्यासे

राधे राधे तेरे दर्शन को हम हैं प्यासे





राधे राधे तेरे दर्शन को हम हैं प्यासे
जल्दी आ मन उपवन मे ,नैना भये उदासे

साथ मे मोहन को भी लाना
हिल मिल फिर बंसी बजाना
करो कलोल मिल बांके
राधे राधे तेरे दर्शन को हम हैं प्यासे||1||

मेरे मन मधुबन मे डेरा लगाना
श्याम के संग रास रचाना
मुझे भी अपनी सखी बनाना
मधुर रस बरसा के
राधे राधे तेरे दर्शन को हम हैं प्यासे||2||

अव्यक्त को व्यक्त कर जाना
मुझे भी अपना दरस कराना
प्रेम रस ज़रा छलकाना
प्रेम सुधा के हम प्यासे
राधे राधे तेरे दर्शन को हम हैं प्यासे||3||

''जय श्री राधे कृष्णा '' 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: