मेरा आप की दया से ,सब काम हो रहा है

मेरा आप की दया से ,सब काम हो रहा है



मेरा आप की दया से ,सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैय्या,मेंरा नाम हो रहा है|

पतवार के बीना ही मेरी नाव चल रही है
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल गयी है
करता नहीं मै कुछ भी सब काम हो रहा है ||1||
तुम साथ हो जो मेरे किस चीज की कमी है
किसी और चीज की अब परवाह भी नहीं है
तेरी दया से दास अब मालामाल हो रहा है||2||

मै तो नहीं हू काबिल तेरा पार कैसे पाऊ
इस टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊ
तेरी प्रेरणा से ही ये सब ये कमाल हो रहा है
तेरी दया से ही ये सब ये तमाम हो रहा है||3||

मुझे जितना दिया सरकार ने उतनी मेरी औकात नहीं
ये तो करम है मेरे दाता का वरना मुझ में तो ऐसी बात नहीं
जो मुनकर है उनकी अताओ का ..वह यह बात बताये तो
कौन है वो जिसके दामन में इस दर की खैरात नहीं
गौर तो कर श्याम की तुझ पर यह कैसी खास इनायत है
दास है तू है खास यह मामूली सी बात नहीं||4||

''जय श्री राधे कृष्णा''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: