आओ मेरी सखियों, मुझे मेंहदी लगा दो

आओ मेरी सखियों, मुझे मेंहदी लगा दो




आओ मेरी सखियों, मुझे मेंहदी लगा दो
मेंहदी लगा दो, मुझे सुन्दर सजा दो
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो |

सत्संग में मेरी बात चलाई, 
सदगुरू ने मेरी कीन्हीं सगाई
उनको बुला के हथ लेवा तो करा दो ||1||

ऐसी पहनू चूड़ी जो कबहुँ नहीं टूटे
ऐसा वरूँ दुलहा जो कबहुँ नहीं छूटे
अटल सुहाग की बिंदिया लगा दो ||2||

भक्ति का सुरमा मैं आँखों में लगाऊँगी
दुनियां से नाता तोड़ा उनकी हो जाऊँगी
सदगुरू को बुला के मेरे फेरे तो पड़वा दो.||3||

बाँध के घंधरू मैं उनको रिझाऊँगी
लेके इकतारा मैं श्याम-श्याम गाऊँगी
सखियों को बुला के मेरी विदा तो करा दो||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: