
मेरा छोटा सा संसार, हरी आ जाओ एक बार ।
हरी आ जाओ, हरी आ जाओ ॥
योगी का भेस बना कर के,
इस तन पर भसम रमा कर के,
मैं अलख जगाऊं द्वार ।
हरी आ जाओ एक बार ॥1||
मधुबन की रंगीली कुंजन में,
तुम छिपना राधा के मन में,
यह पपीहा करे पुकार ।
हरी आ जाओ एक बार ॥2||
घनश्याम मुरारी मधुसुधन,
आओ आओ मेरे प्यारे मोहन,
यह दुखिया करे पुकार ।
हरी आ जाओ एक बार ॥3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: