मनमोहन हे राधे के पिया सब काम बने जब तेरा नाम लिया

मनमोहन हे राधे के पिया सब काम बने जब तेरा नाम लिया



मनमोहन हे राधे के पिया सब काम बने जब तेरा नाम लिया
भक्तों का तुमने साथ दिया सब काम तुम्हीं ने नाथ किया|

द्रौपदी ने सभा में पुकार करी उसकी भी लाज बचायी थी
द्रौपदी का चीर बढाय दिया सब काम तुम्हीं ने नाथ किया||1||

अर्जुन के रथ को हांका था जहां महाभारत का युद्ध हुआ
उस युद्ध में विजय को प्राप्त किया सब काम तुम्हीं ने नाथ किया||2||

अजामिल गणिका का त्राण किया हरि नारायण का नाम लिया
उस पापी का उद्धार किया सब काम तुम्ही ने नाथ किया||3||

तुम दीनन के हो हितकारी हम आये नाथ शरण थारी
शरणागत को अपने लिया सब काम तुम्हीं ने नाथ किया||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: