
ओ मेरी बात मान ले मेरे पिया
गोवर्धन जाऊँगी
परिक्रमा कर गिरीवर की दुख दर्द मिटाऊँगी|
गोविन्द कुंड की महिमा प्यारी,
आये यहाँ पे नन्द दुलारे,
मन मेँ बसाये के उनकी छवि
मैँ गोता लगाऊँगी||1||
विनती सुन ले प्रियतम मेरे,
तुम भी चलो संग मेँ मेरे,
चक्लेश्वर को लेवा वाके
दर्शन पाऊँगी ||2||
देके दान दानघाटी मेँ,
माथो टेकुँ या माटी मेँ,
सन्तन की सेवा करके मैँ
भव से तर जाऊँगी ||3||
दूध की धार चड़ाऊँगी मैँ,
गिरधर की है जाऊँगी मैँ,
सात सेर की करके करईया
मैँ भोग लगाऊँगी ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: