
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा
गोकुल में आया मथुरा में आ
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा
अरे सांवरे देख आ के ज़रा
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारका ||1||
यमुना में पहले सी हलचल नहीं
मधुबन में पहले सा जल थल नहीं
वोही कुञ्ज गालियां वही गोपियाँ
चमकती मगर कोई चादर नहीं ||2||
कोई तेरी गैया का वाली नहीं
अमानत यह तेरी सम्भाली नहीं
कई कंस भारत में पैदा हुए
कपट से कोई घर भी ख़ाली नहीं ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: