कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा  वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा

कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा







कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा 
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा 

गोकुल में आया मथुरा में आ 
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा
अरे सांवरे देख आ के ज़रा
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारका ||1||

यमुना में पहले सी हलचल नहीं
मधुबन में पहले सा जल थल नहीं
वोही कुञ्ज गालियां वही गोपियाँ
चमकती मगर कोई चादर नहीं ||2||

कोई तेरी गैया का वाली नहीं
अमानत यह तेरी सम्भाली नहीं
कई कंस भारत में पैदा हुए
कपट से कोई घर भी ख़ाली नहीं ||3||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: