कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा

रचनाकार
By -
0






कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा 
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा 

गोकुल में आया मथुरा में आ 
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा
अरे सांवरे देख आ के ज़रा
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारका ||1||

यमुना में पहले सी हलचल नहीं
मधुबन में पहले सा जल थल नहीं
वोही कुञ्ज गालियां वही गोपियाँ
चमकती मगर कोई चादर नहीं ||2||

कोई तेरी गैया का वाली नहीं
अमानत यह तेरी सम्भाली नहीं
कई कंस भारत में पैदा हुए
कपट से कोई घर भी ख़ाली नहीं ||3||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!