छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना



छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते लोग इसे राम का दिवाना

पाँव में घूंघरु बांध के नाचे
राम जी का नाम इसे प्यारा लागे
राम ने भी देखो इसे खुब पहचाना ||1||

जहाँ जहाँ किर्तन होता श्री राम का
लगता हैं पहरा वहाँ वीर हनुमान का
राम के चरण में हैं इनका ठिकाना.||2||

नाच नाच देखो श्रीराम को रिझाये
बनवारी देखो नाचता ही जाये
भक्तों में भक्त बडा दुनियाँ ने माना.||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: