
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते लोग इसे राम का दिवाना
पाँव में घूंघरु बांध के नाचे
राम जी का नाम इसे प्यारा लागे
राम ने भी देखो इसे खुब पहचाना ||1||
जहाँ जहाँ किर्तन होता श्री राम का
लगता हैं पहरा वहाँ वीर हनुमान का
राम के चरण में हैं इनका ठिकाना.||2||
नाच नाच देखो श्रीराम को रिझाये
बनवारी देखो नाचता ही जाये
भक्तों में भक्त बडा दुनियाँ ने माना.||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: