हर स्थिति मेँ , हर जगह , हमेशा रहते हैँ प्रभु मेरे साथ ।

रचनाकार
By -
0


हर स्थिति मेँ , हर जगह , हमेशा रहते हैँ प्रभु मेरे साथ ।
रहता मस्तक पर मेरे नित उन मेरे प्रिय प्रभु का हाथ ।।

सुखमय बीते हुए समय की कभी न आती मुझको याद ।
वर्तमान के विषम समय मेँ पाकर प्रभु का आर्शीवाद ॥ 1 ॥

स्थितियाँ सदा बदलतीँ , आते नये - नये जीवन मेँ मोड़ ।
किँतु मोद - पूरित रहता मन ; क्योँकि न जाते प्रभु पल छोड़ ॥ 2 ॥

मेरे परम सुह्रद पावन प्रभु करते पलक न मेरा त्याग ।
हर स्थिति मेँ बरसाते रहते मुझपर सदा सुधा - अनुराग ॥ 3 ॥

इससे मैँ पा रहा सुनिश्चित घोर पाप - तापोँ से त्राण ।
कोई भी स्थिति रहे , हो रहा मेरा नित्य परम कल्याण ॥ 4 ॥

''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!