राधारमण मेरे राधारमण

राधारमण मेरे राधारमण



राधारमण मेरे राधारमण ,राधारमण मेरे राधारमण|
बस जाओ आके मेरे भी मन , बन जाओ तुम अब मेरा जीवन|

खाली है झोली प्रेम बिना , डाल दो थोडा भक्ति का धन
देर न कर दे दो दान , फिर न मिलेगा ऐसा निर्धन ||1||

जाने बिना तुझे माने बिना .बिता दिए कितने अधूरे जीवन
अब तू भी जाने मै भी जानू ,मिटा दो अब इसका अधूरापन ||2||

रोम-रोम मेरा करे पुकार ,व्याकुल हो मेरा क्षण-क्षण
मन,ह्रदय,ये साँसे,जीवन जो भी है वो तुझे अर्पण कर लो स्वीकार ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: