बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाएं । हे राम भक्त तेरे चरणों में लिपट जाए ॥

रचनाकार
By -
0


बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाएं ।
हे राम भक्त तेरे चरणों में लिपट जाए ॥

अंजनी के लाल जग में तेरी महिमा भारी है ।
हे पवन पुत्र तुम तो शंकर अवतारी है ।
बिन देखे तेरी सूरत अब चैन नहीं आए ॥1||


सूरज ने निगल कर के, बजरंगी कहलाए ।
लंका को जला कर के सीता की खबर लाए ।
लक्षमण को बचाने को पर्वत ही उठा लाए ॥2||

मोतियन की माला को जब तोड़ तोड़ डाले ।
बातों ही बातों में सीने को फाड़ डाले ।
  विभीषण ने देखा सिया राम नज़र आए ॥3||

ओसाला सरवाले तेरा गुण गान करे ।
ऐसा वरदान देवो, घर घर तेरा नाम करे ।
दो शक्ति हमे बाबा तेरी सेवा कर पाए ॥4||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!