
गोविन्द के गुन गाईये, गोपाल के गुन गाईये,
द्वार मन के खोल कहिये, आईये प्रभु आईये,
आईये प्रभु आईये, आईये प्रभु आईये॥
याद आया याद आया, रात काली मोह माया,
शीर्ष पर आतंक छाया, कंस कारागार काया,
सूर्य आत्मा का हमें, साकार कर दिखलाईये ||1||
कालिया का नाम काया, नाग काला नाथ डाला,
नन्द गोकुल में उजाला, दिव्य कर दी गोपी बाला,
मेघ मोहन माधुरी, आनन्द घन बरसाईये ||2||
चीर को प्राचीर करिये, धर्म रथ को धीर करिये,
नीति को गंभीर करिये, भीरु नर को वीर करिये,
ज्ञान से विज्ञान से, नर को अमर कर जाईये ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: