
ये तो बता दो बरसाने वाली
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा |
तेरी दया पर ये जीवन है मेरा
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा |
न पूछो किये मैंने अपराध क्या क्या
कही ये जमी आसमा हिल ना जाये |
जबतक श्रीराधा रानी छमा ना करोगी
मैं कैसे तुम्हारी चरण छोड़ दूंगा ||1||
बहुत ठोकरे खा चूका जिंदगी में
तमना तुम्हारे दीदार की है |
जबतक श्रीराधा रानी दरसन ना दोगी
मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूंगा ||2||
तारो ना तारो मर्जी तुम्हारी
लेकिन मेरी आखरी बात सुनलो
मुझको श्रीराधा रानी जो दर से हटाया
तुम्हारे ही दर पे मैं दम तोड़ दूंगा ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: