पकड़ लो हाथ बनबारी नही तो डूब जायेंगे

पकड़ लो हाथ बनबारी नही तो डूब जायेंगे



पकड़ लो हाथ बनबारी नही तो डूब जायेंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी |

धरी है पाप की गठरी हमारे सिर पे ये भारी
बजन पापो का है भारी इसे कैसे उठायेंगे ||1||

तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे है
जमाने की तरफ देखो इसे कैसे निभायेंगे ||2||
दर्द दे दिल की कहे किससे सहारा ना कोई देगा
सुनोगे आप ही मोहन और किसको सुनायेंगे ||3||
फंसी है भवर में नईया प्रभु अब डूब जायेंगे
खिवईया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाए ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: