
साँवरी सूरत पे मेरा दिल दीवाना हो गया
published on 11 सितंबर
leave a reply
साँवरी सूरत पे मेरा दिल दीवाना हो गया
मोहनी मूरत पे दिल दीवाना हो गया|
एक तेरे नयन मोटे
दुसरे कजरा पड़ा
तीसरे तेरी तिरछी नज़र पे दिल दीवाना हो गया||1||
एक तेरे होंठ रसीले
दुसरे बंसी सजी
तीसरे तेरा मुस्कुराना दिल दीवाना हो गया ||2||
एक तेरे बाल काले
दूसरे घुंगरा वाले
तीसरे तेरे मोर मुकुट पे दिल दीवाना हो गया ||3||
एक तेरा रंग सांवला
दुसरे राधा गोरी गोरी
तीसरी तेरी युगल छवि पे दिल दीवाना हो गया ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~
Previous Post
हे माँ मुझको ऐसा घर दो जिसमें तुम्हारा मन्दिर हो,
Next Post
, प्रभु कृपा करेंगे कभी न कभी
0 Comments: