
भोला संग ब्याह रचाऊं ,नहीं तो क्वारी रह जाऊँ
यही मेरी ठान रे , भोला बनेगा मैया तेरा मेहमान रे |
कान खोल कर सुन मेरी मैया ,भोला जग से न्यारा है ,
जन्म -जन्म से करी तपस्या वो ही हमको प्यारा है ,
भोले कि सूरत प्यारी ,माथे पे चंदाधारी ,
वो ही मेरे प्राण रे ||१||
जीवन भर सांसों का रिश्ता उनसे मेरा नाता है ,
ऐसा नाता जो दुनिया में जीवन के संग आता है ,
सखियाँ तुम मंगल गाओ ,जी भर के मुझे सुनाओ
सुंदर सी तान रे ||२||
कानों में बिच्छू के कुंडल गले नागों कि माला है ,
डम डम डम डम डमरू बाजे संग में नंदियाँ आला है ,
डमरू की तन निराली मृग छाये नागिन काली ,
छवि है महान रे ||३||
दुःख का मारा जो बेचारा चरणों में गिर जाता है ,
दया के सागर भोले बाबा जीवन तुझसे पाता है ,
भोले कि महिमा न्यारी जय जय भोले भंडारी ,
मेरे भगवान रे ||४||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: