
तर्ज़:तुम रूठ के मत जाना
दर तेरे आना है,मुझको ओ बाबा श्याम,
दर्शन तेरा पाना है
विनती मेरी सुन लेना,ओ खाटूवाले श्याम,
कहता यह दीवाना है |
जग में तुमने भेजा,किया कौल गर्भ में श्याम,
उनको तो निभाना है
मैं भूल गया वादा,जो गाने तराने श्याम,
तुमको भी रीझाना है ||1||
दर तेरे आना है, मुझको ओ बाबा श्याम,
दर्शन तेरा पाना है
विनती मेरी सुन लेना,ओ खाटूवाले श्याम,
कहता यह दीवाना है ||2||
टीकम' तो अदना सा,प्राणी तेरे जग का श्याम,
नहीं ठौर ठिकाना है
क्यूँ भटक रहा दर-दर,मालिक तुमसा पा श्याम,
रिश्ता तो निभाना है ||3||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: