
सजने का हैं शौक़ीन कोई कसर ना रह जाए...।
ऐसा कर दो श्रृंगार ,सब देखते रह जाए...॥
जब सांवरा सजता हैं, सारी दुनिया सजती हैं,,,
उसे इत्तर छिडकते हैं, सारी दुनिया महकती हैं ||1||
बागों का हर इक फूल गजरे में लग जाए
जब कान्हा मुस्काए शीशा भी चटक जाए ||2||
चंदा भी दर्शन को धरती पे उतर जाए,
सूरज की किरणों से दरबार चमक जाए ||3||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏