सारी दुनिया से दूर हो जाऊं, तेरी आँखों का नूर

रचनाकार
By -
0







सारी दुनिया से दूर हो जाऊं, तेरी आँखों का नूर हो जाऊं
तेरी राधा बनूँ, बनूँ न बनूँ, तेरी मीरा ज़रूर हो जाऊ
न आया तू तो तेरे द्वार पर जोगन चली आयी




प्रीत की लगन है ये , किसी ने न जानी है।
सबकी समझ में आती नही ये कहानी है।

मीरा छोड़ सब तेरी गली मोहन चली आयी।
न आया तू तो तेरे द्वार पर जोगन चली आयी||1||






कि इकतारे की सरगम पर विरह के गीत गाती है।
दीवानी बावरी बेसुध तुम्हारी और आती है।


जर्जर तन निगाहों में लिए सावन चली आयी।
न आया तू तो तेरे द्वार पर जोगन चली आयी||2||






देह भी चूर है थक कर और पैरों में छाले हैं।
सूखते लब तुम्हारे नाम की माला सभाले हैं।


कि प्रेमी पर फ़िदा होने आज प्रेमिन चली आयी।
न आया तू तो तेरे द्वार पर जोगन चली आयी||3||


जय श्री राधे कृष्ण




       श्री कृष्णाय समर्पणम्



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!