
श्याम रसिया है राधा रसीली ,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी|
श्याम चंचल है राधा शर्मीली ,
श्याम नटखट है राधा है गौरी
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी ||1||
कृष्ण राधा है रस की वो धारा ,
जिसमे डुबा है संसार सारा,
चिरजीवे ये दोनों की जोड़ी
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी ||2||
दोनों में प्रेम इतना है ज्यादा,
राधा मोहन और मोहन है राधा,
"मधुप" दोनों के इक प्राण जोड़ी
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी ||3||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: