
मेरे बांके बिहारी मोपे कृपा करो, मेरे बांके बिहारी मोपे कृपा
मेरे बांके बिहारी मोपे कृपा करो,
मेरे बांके बिहारी मोपे कृपा करो
कृपा करो प्यारे कृपा करो,
खाली झोली भरो प्यारे , झोली भरो ।
तू है मेरा तू है मेरा क्रिशन मुरारी,
तू है मेरा श्याम मुरारी ,
देर क्यों कर दी मेरी बारी, कृपा करो ॥1॥
तू है मेरा कुंडला वाला,
तू है मेरा बंसरी वाला
सोहने सोहने मुखड़े वाला, कृपा करो ॥ 2 ॥
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Previous Post
मन फूला फूला फिरे जगत् में, कैसा नाता रे।माता कहै
0 Comments: