मोहन तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया ,हमको तुम्हारे प्यार

रचनाकार
By -
0







मोहन तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया ,
हमको तुम्हारे प्यार ने इन्सां बना दिया |




रहते है जलवे आपके नज़रों में हर घडी ,
मस्ती का जाम आपने ऐसा पिला दिया ||1||




भुला हुआ था रास्ता भटका हुआ था मैं
किस्मत ने मुझको आपके काबिल बना दिया ||2||




जिस दिन से मुझको आपने अपना बना लिया 
दोनों जहां को दास ने तबसे भुला दिया ||3||




जिसने किसी को आज तक सजदा नहीं किया 
वो सर भी मैंने आपके दर पे झुका दिया ||4||




जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!