
हम न् भूलेंगे तुमको कन्हैया
तुम भुलाने की कोशिश न् करना
दीन दुखियों जब तुम हो दाता
तो रुलाने की कोशिश न् करना
हमने तुमको है अपना बनाया
झूठी दुनिया से दिल को हटाया
अपना रास्ता दिखा दे कन्हैया
घर लौटाने की कोशिश न् करना ll1ll
रास्ता प्रेम का है अनोखा
श्याम फिर भी तो हम चल पड़े है
हमने पकड़ा है दामन तुम्हारा
अब छुडाने की कोशिश न करना ll2ll
जिसका कोई नहीं उसका तू है
तूने गीता में ऐसा कहा है
अपना वादा निभा दे कन्हैया
मुकर जाने की कोशिश न करना ll3ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: