ऐ मुरली वाले मनमोहन हम तुमसे मोहब्बत कर बैठेइस दिल के

ऐ मुरली वाले मनमोहन हम तुमसे मोहब्बत कर बैठेइस दिल के








ऐ मुरली वाले मनमोहन 

हम तुमसे मोहब्बत कर बैठे
इस दिल के सिवा कुछ और न था
वो दिल भी तुम्हारा कर बैठे ।




हम रंग ही गये तेरे रंग में

ओ रंगवाले सुन अरज मेरी
कुछ खोया भी कुछ पाया भी
हम प्रीत से झोली भर बैठे ।।1।।




पलकों में छुपा लूं श्याम सुंदर

और तन मन धन कुर्बान करूँ
पकड़ा जबसे तेरे दामन को 
जिंदगी का सहारा कर बैठे ।।2।।




तस्वीर तेरी हमने जब देखा 

बेहाश हुए मदहोश हुए
देखा जब सांवरी सूरत को
चरणों मे झुका कर सर बैठे ।।3।।




मगरूर न हो ये दिल लेकर

जरा सामने आ तस्वीर दिखा
कमजोर है दिल दीवाने का
कहीं ये न किनारा कर बैठे ।।4।।


जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: