हम तो दीवाने मुरलिया के आजा आजा रे लाल यसोदा केतेरी

हम तो दीवाने मुरलिया के आजा आजा रे लाल यसोदा केतेरी



हम तो दीवाने मुरलिया के 

आजा आजा रे लाल यसोदा के




तेरी बाट जोहे राधा गोरी, 

वो तो आई है चोरी चोरी
काहे देर करी सवारियाँ, 
हम तो दीवाने मुरलिया के||1||




आई पूनम की रात सुहानी, 

जहा प्रीत की बजे शहनाई
आजा आजा रे कुँवर कन्हाई, 
हम तो दीवाने मुरलिया के ||2||




अब काली घटा घिर आई, 

जहाँ पवन चले पुरवाई
मेरी चुनर उढ़ उढ़ जाए, 
हम तो दीवाने मुरलिया के ||3||




मेरी बीच भंवर में है नईया , 

मेरी नईया का तू ही खिवईया
मेरी पार लगा जा नईया, 
आजा आजा रे कृष्ण कन्हैया ||4||


जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

*

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: