तर्ज-मिलती है जिन्दगी मैंमाँगा है मैंने श्याम से वरदान एक

तर्ज-मिलती है जिन्दगी मैंमाँगा है मैंने श्याम से वरदान एक






तर्ज-मिलती है जिन्दगी मैं



माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही

तेरी कृपा बनी रहे,जब तक है जिंदगी।।




जिस पर प्रभु का हाथ था,वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया, उद्धार हो गया,
जिसको भरोसा श्याम पर,डूबा कभी नहीं ||1||



कोई समझ सका नहीं माया बड़ी अजीब,
जिसने प्रभु को पा लिया,है वो ही खुशनसीब,
उसकी मर्जी के बिना,पत्ता हिले नहीं ||2||



ऐसे दयालु श्याम से रिश्ता बनाइए,
मिलता रहेगा आपको,जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो,हुवा कभी नहीं ||3||



कहते है लोग जिंदगी किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर,इनके ही हाथ है,
"बनवारी" कर यकीन अब,ज्यादा समय नहीं ||4||

जै श्री राधे कृष्ण



🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: