मन चल वृन्दावन धाम नाम रट राधा प्यारी कोतेरे बिगड़े बन

मन चल वृन्दावन धाम नाम रट राधा प्यारी कोतेरे बिगड़े बन








मन चल वृन्दावन धाम 
नाम रट राधा प्यारी को
तेरे बिगड़े बन जाये काम
नाम रट राधा प्यारी को ।




श्याम सलोनी साँवरी 
सूरत के दर्शन करके
तेरे बिगड़े बन जाये काम
नाम जप कुंज बिहारी को ।।1।।




गली गली में राधे राधे
रटता जा प्यारे
बिन राधे दरश मिले न
मनवा श्याम बिहारी को ।।2।।




जन्म जन्म के पाप कटेंगे
वृंदावन आय जा
गली गली में घूम घूम के
राधे राधे गाय जा 
सन्तन संग आनंद मिले 
रूप रस रास बिहारी को ।।3।।


जै श्री राधे कृष्ण

🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: