सखी री मैं किसी विध श्याम को पाऊँ,जग के झूठे








सखी री मैं किसी विध श्याम को पाऊँ,
जग के झूठे धंधे,मैं अन्तर में खो जाऊँ !



श्याम ही सिमरूँ श्याम ही पूजूँ ,
श्याम ही मन में ध्याऊँ !
श्याम की ओट रखूँ मन मेरे ,
श्याम नाम नित गाऊँ ||1||



आँख मिचौली करे मेरा साजन ,

मैं बलिहारी जाऊँ ,
जब-जब रूठे प्रीतम मेरे ,
नैनन नीर बहाऊँ ||2||



बार बार यह विनती करूँ मैं ,

भूल न तुझको जाऊँ !
'दासी' तेरी अर्ज गुजारे ,
चित चरणों में लगाऊँ ||3||


जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं



Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने