रंग डारूं श्री गिरिधर लाल पैरंग डारुं श्री मोहनलाल पै|केसर

रचनाकार
By -
0





रंग डारूं श्री गिरिधर लाल पै
रंग डारुं श्री मोहनलाल पै|

केसर की बूंदन रंग डारुं |



ब्रज के रसिया खेलन आये
खेलन के दिन चार जी ,
केसर की बूंदन ||1||




ग्वाल बाल सब हो हो करत हैं
मुख तें गावें गारी जी.
केसर की बूंदन रंग डारुं ||2||




चोवा चंदन अगर कुंकुमा
उडत अबीर गुलाल जी,
केसर की बूंदन रंग डारुं||3||




भर पिचकारी पिया पे मारी
मारूं बारम्बार जी,
केसर की बूंदन रंग डारुं||4||




"पुरुषोत्तम"प्रभु होरी खेलें
श्री वल्लभ जू के द्वार जी
केसर की बूंदन रंग डारुं ||5||












जै श्री राधे कृष्ण
🌺







श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!