मेरा श्याम जब आदेश देता है तो शैतानों को भी उस आदेश का पालन करना पड़ता है

एक बार एक अत्यंत गरीब महिला जो श्याम पर बेइंतिहा विश्वास करती थी

अत्यंत ही विकट स्थिति में आ गई, कई दिनों से खाने के लिए पूरे परिवार को नहीं मिला 

एक दिन उसने रेडियो के माध्यम से श्याम को अपना सन्देश भेजा कि वह उसकी मदद करे 

यह प्रसारण एक नास्तिक ,घमण्डी और अहंकारी उद्योगपति ने सुना 

और उसने सोचा कि क्यों न इस महिला के साथ कुछ ऐसा मजाक किया जाये कि उसकी श्याम के प्रति आस्था डिग जाय 

उसने अपने सेक्रेटरी को कहा कि वह ढेर सारा खाना और महीने भर का राशन उसके घर पर देकर आ जाये 

और जब वह महिला पूछे किसने भेजा है तो कह देना कि "शैतान" ने भेजा है 

जैसे ही महिला के पास सामान पंहुचा पहले तो उसके परिवार ने तृप्त होकर भोजन किया।

फिर सारा राशन अलमारी में रखने लगी 

जब महिला ने पूछा नहीं कि यह सब किसने भेजा है 
तो सेक्रेटरी से रहा नहीं गया और पूछा 

आपको क्या जिज्ञासा नही होती
कि यह सब किसने भेजा है 

उस महिला ने बेहतरीन जवाब दिया 

मैं इतना क्यों सोंचू या पूंछू मुझे श्याम पर पूरा भरोसा है 

मेरा श्याम जब आदेश देता है तो शैतानों को भी उस आदेश का पालन करना पड़ता है

🙏🌹जय श्री श्याम 🌹🙏

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने