हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना

हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना

हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना,
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...

हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना,
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...

मैं भटक रही बाबा, दुनिया के अंधेरो में,
फंस गयी मैं अब बाबा, पापी और लुटेरो में...

जाऊं तो कहाँ जाऊं, मुझे राह दिखा देना,
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...

हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना,
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...

मैं ढूँढू तुझे भगवन, बैठा है क्यूँ छुपकर,
धन दौलत न मांगू, बस मुझे पे दया तू कर...

अब आ भी जाओ बाबा, मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...

हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना,
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...

मैं मूरख अज्ञानी, करुणा के सागर तुम,
मैं बालक हूँ तेरी, और मेरे पालक तुम...

राहो में अँधेरा है, तुम हाथ बढा देना...
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...

हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना,
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...

हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना...
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...

जय जय मोरवीनंदन, जय जय बाबा श्याम

काम अधुरो पुरो करज्यो, सब भक्तां को श्याम

जय जय लखदातारी, जय जय श्याम बिहारी

जय कलयुग भवभय हारी, जय भक्तन हितकारी

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: