आरती श्रीभागवत जी की

आरती श्रीभागवत जी की

आरती श्रीभागवत जी की !  करत पवित्र भावना हिय की !
श्री नारायण मुख की बानी
पढ़ते ब्रम्हा और ब्रह्मानी
शंकर पार्वती सुख सुख मानी
कृष्णा कथा सुखधाम हरी की
आरती श्रीभागवत जी की !  करत पवित्र भावना हिय की !

सनकादिक से शेष बखानी
नारद मुनी परम सुख मानी
व्यास सुनी सर्वोपरि जानी
लिखी पुराण तिलक की टीकी
आरती श्रीभागवत जी की !  करत पवित्र भावना हिय की !

श्री सुकदेव व्यास ते सुनी के
कही परीक्षित नृप से गुनी के
गंगा तट सन्तन को चुनि के
ज्ञान - वैराग भगति युवती की
आरती श्रीभागवत जी की !  करत पवित्र भावना हिय की !

कथा भागवत जो नित गावे
आप सुने और को सुनावे
निश्चय कृष्णचन्द्र पद पावे
प्रेम सिन्धु रस बिन्दु अमी की
आरती श्रीभागवत जी की !  करत पवित्र भावना हिय की !

post written by:

Related Posts

  • आरती अति पावन पुरान की भागवत पुराण की आरती (हिन्दी)!! आरती अति पावन पुराण की, धर्म भक्ति विज्ञान खान की, आरती अति पावन पुर…
  • Shri Dham Barsana Ki Arti 🔹श्री धाम बरसाना की इष्ट श्री राधारानी के निज महल श्री जी मन्दिर जो ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित है ।…
  • भागवत जी की आरती श्री भागवत भगवान की है आरती,  पापियोँ को पाप से है तारती। श्री भागवत भगवान की है आरती ये…
  • आरती श्रीभागवत जी की आरती श्रीभागवत जी की !  करत पवित्र भावना हिय की ! श्री नारायण मुख की बानी पढ़ते ब्रम्हा और ब्रह…

0 Comments: