भागवत जी की आरती

भागवत जी की आरती

श्री भागवत भगवान की है आरती, 
पापियोँ को पाप से है तारती।
श्री भागवत भगवान की है आरती

ये अमर ग्रन्थ ये मुक्ति पंथ, 
ये पंचम वेद निराला॥
नव ज्योति जगाने वाला।
हरि नाम यही, हरि धाम यही, 
जग के मंगल की आरती,
पापियो को पाप से है तारती॥
श्री भागवत भगवान की है आरती

ये शान्ति गीत पावन पुनीत,
पापोँ को मिटाने वाला॥
हरि दरश कराने वाला।
है सुख करणी, है दु:ख हरणी,
श्री मधुसूदन की आरती,
पापियो को पाप से है तारती॥
श्री भागवत भगवान की है आरती

ये मधुर बोल, जग फन्द खोल,
सन्मार्ग बताने वाला॥
बिगड़ी को बनाने वाला।
श्रीराम यही, घनश्याम यही,
प्रभु के महिमा की आरती,
पापियो को पाप से है तारती॥
श्री भागवत भगवान की है आरती

post written by:

Related Posts

  • आरती अति पावन पुरान की भागवत पुराण की आरती (हिन्दी)!! आरती अति पावन पुराण की, धर्म भक्ति विज्ञान खान की, आरती अति पावन पुर…
  • भागवत जी की आरती श्री भागवत भगवान की है आरती,  पापियोँ को पाप से है तारती। श्री भागवत भगवान की है आरती ये…
  • आरती श्रीभागवत जी की आरती श्रीभागवत जी की !  करत पवित्र भावना हिय की ! श्री नारायण मुख की बानी पढ़ते ब्रम्हा और ब्रह…
  • Shri Dham Barsana Ki Arti 🔹श्री धाम बरसाना की इष्ट श्री राधारानी के निज महल श्री जी मन्दिर जो ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित है ।…

0 Comments: