छोटे से , नन्हें से लालन
मै जो गयी सखी री यशोदा के आँगन
वही रोये , वही मचले
बहू दिला दे मेरी माँ
कि ,लालन छोटे से
छोटे से , नन्हें से लालन
लालन छोटे से ,लालन छोटे से||1||
मै जो गयी सखी री पनियाँ भरन को
वही रोये , वही मचले
पानी पिला दे मेरी माँ
कि ,लालन छोटे से
छोटे से , नन्हें से लालन
लालन छोटे से ,लालन छोटे से||2||
मै जो गयी सखी री दधि बेचन को
वही रोये , वही मचले
माखन खिला दे मेरी माँ
कि ,लालन छोटे से
छोटे से , नन्हें से लालन
लालन छोटे से ,लालन छोटे से||3||
( Chote se nanhe se lalan )
''जय श्री राधे कृष्णा ''
वही रोये , वही मचले
बहू दिला दे मेरी माँ
कि ,लालन छोटे से
छोटे से , नन्हें से लालन
लालन छोटे से ,लालन छोटे से||1||
मै जो गयी सखी री पनियाँ भरन को
वही रोये , वही मचले
पानी पिला दे मेरी माँ
कि ,लालन छोटे से
छोटे से , नन्हें से लालन
लालन छोटे से ,लालन छोटे से||2||
मै जो गयी सखी री दधि बेचन को
वही रोये , वही मचले
माखन खिला दे मेरी माँ
कि ,लालन छोटे से
छोटे से , नन्हें से लालन
लालन छोटे से ,लालन छोटे से||3||
( Chote se nanhe se lalan )
''जय श्री राधे कृष्णा ''

0 Comments: