प्रभु-चरणों में विनती है हमारी

प्रभु-चरणों में विनती है हमारी

प्रभु-चरणों में विनती है हमारी
माथा टेकती जहाँ दुनियासारी 
प्रभु-चरणों में विनती है हमारी
हे हृषिकेश ! हे जगतनरेश !

दो आत्मज्ञान करो श्रीगणेश !
अज्ञानी हैं हम सब दुखियारी
प्रभु-चरणों में विनती है हमारी

हे जगदीश्वर ! हे परमेश्वर !
करो कृपा हों मेरे मृदु-श्वर
है ये दुनिया बस प्रेम से हारी
प्रभु-चरणों में विनती है हमारी

हे परमपिता ! हे कृष्णमुरारी !
है अधीन आपके ये सृष्टिसारी
प्रभु हर लो अब मेरी भी अंधियारी
प्रभु-चरणों में विनती है हमारी
( Prabhu Charno me vinti hai hamari )

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: