मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे
झूठी दुनिया झूठे बंधन
झूठी है ये माया
रंग में तेरे रंग गये गिरिधर
छोड़ दिया जग सारा
बन गये तेरे प्रेम के जोगी
ले के मन एक तारा
मुझे प्यारा तेरा धाम रे
गोविन्द रे गोविन्द रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
दर्शन तेरा जिस दिन पाऊँ
हर चिन्ता मिट जाये
जीवन मेरा इन चरणों में
आस की ज्योत जगाये
मेरी बाँहें पकड़ लो श्याम रे
गोविन्द रे गोविन्द रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
( Govind re Govind re jine ka sahara tera naam re )
झूठा साँस का आना जाना
झूठी है ये काया
यहाँ साँचा तेरा नाम रे
गोविन्द रे गोविन्द रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
झूठी है ये काया
यहाँ साँचा तेरा नाम रे
गोविन्द रे गोविन्द रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
रंग में तेरे रंग गये गिरिधर
छोड़ दिया जग सारा
बन गये तेरे प्रेम के जोगी
ले के मन एक तारा
मुझे प्यारा तेरा धाम रे
गोविन्द रे गोविन्द रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
दर्शन तेरा जिस दिन पाऊँ
हर चिन्ता मिट जाये
जीवन मेरा इन चरणों में
आस की ज्योत जगाये
मेरी बाँहें पकड़ लो श्याम रे
गोविन्द रे गोविन्द रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
( Govind re Govind re jine ka sahara tera naam re )
0 Comments: