तेरी अंखिया हैं जादू भरी, बिहारी मैं तो कब से खड़ी

तेरी अंखिया हैं जादू भरी, बिहारी मैं तो कब से खड़ी

तेरी अंखिया हैं जादू भरी, बिहारी मैं तो कब से खड़ी
सुन लो मेरे श्याम सलोना, तुने कर दिया  जादु टोना ।
मेरी अंखियां है तुम्ही से लड़ी, बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

तुम सा ठाकुर और ना पाया, तुमसे ही मैंने नेह लगाया ।
मैं तो तेरे ही द्वार पड़ी, बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

कृपा करो हरिदास के स्वामी,बांके बिहारी अन्तर्यामी ।
मेरी टूटे ना भजन की लड़ी, बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥
( Tere akhiya hai jadu bhari bihari mai toh kabse khadi )

''जय श्री राधे कृष्णा ''

लेखिका : ~मालिनी ~

post written by:

Related Posts

0 Comments: