हे प्रभु आनंद दाता, ज्ञान हमको दीजिये

हे प्रभु आनंद दाता, ज्ञान हमको दीजिये

हे प्रभु आनंद दाता, ज्ञान हमको दीजिये
शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिये

लीजिये हमको शरण में हम सदाचारी बनें
ब्रह्मचारी धर्मरक्षक वीर व्रतधारी बनें
हे प्रभु आनंद दाता..........................

निंदा किसी की हम किसी से भूल कर भी न करें
ईर्ष्या कभी भी हम किसी से भूल कर भी न करें
हे प्रभु आनंद दाता.................................

सत्य बोलें झूठ त्यागें मेल आपस में करें
दिव्य जीवन हो हमारा यश तेरा गाया करें
हे प्रभु आनंद दाता.................................

जाये हमारी आयु हे प्रभु लोक के उपकार में
हाथ ड़ालें हम कभी न भूलकर अपकार में
हे प्रभु आनंद दाता.................................

मातृभूमि मातृसेवा हो अधिक प्यारी हमें
देश की सेवा करें निज देश हितकारी बनें
हे प्रभु आनंद दाता.................................

कीजिये हम पर कृपा ऐसी हे परमात्मा ॐ
प्रेम से हम दुःखीजनों की नित्य सेवा करें
हे प्रभु आनंद दाता......................
( he prabhu anand data ghyan humko dijiye )

''जय श्री राधे कृष्णा ''

post written by:

Related Posts

0 Comments: