हे गोपाल ! करुँ आरती तेरी

हे गोपाल ! करुँ आरती तेरी

हे गोपाल ! करुँ आरती तेरी
हे प्रियवर ! मैं करुँ आरती तेरी

तुझपे कान्हा बलि-बलि जाऊँ
साँझ-सवेरे तेरे गुण गाऊँ
प्रेम में रही मैं रँगी भक्ति में तेरी
हे गोपाल ! करुँ आरती तेरी
हे प्रियवर ! मैं करुँ आरती तेरी

ये माटी का तन है तेरा
मन, प्राण तेरे
मैं इक गोपी , तुम कन्हैया मेरे
तुम हो मालिक भगवन् मेरे
हे गोपाल ! करुँ आरती तेरी
हे प्रियवर ! मैं करुँ आरती तेरी

ओ कान्हा तेरा रुप अनुपम
मन को हरता जाए
मन ये चाहे हर पल
अँखियाँ तेरा दर्शन पाएँ
दर्शन तेरा आस है मेरी
हे गोपाल ! करुँ आरती तेरी
हे प्रियवर ! मैं करुँ आरती तेरी

( Hey gopal karu arti tere hey priyavar mai karu arti tere )
॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: