श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है

श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है

श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
दिल मेरा मरता तुझ पे अपार है
तू ही मेरी नाव का मांझी, तू ही पतवार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है

हो अगर अच्छा माझी नाव पार हो जाती
किसी की बीच भवर फिर न दरकार होती
अब तो तेरे हवाले मेरा घर बार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है ||1

मैंने अब छोड़ी चिंता तेरा जो साथ पाया
तुझको जब भी पुकारा अपने ही साथ पाया
ये मेरा पूरा परिवार तेरा कर्ज़दार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है ||2

मुझको अपनों से बढ़कर सहारा तूने दिया
जिंदगी भर जीने का गुजारा तूने दिया
मुझ पर तो श्याम तेरा बड़ा उपकार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है ||3

( Shyam tere he bharose mera parivar hai )
''जय श्री राधे कृष्णा '
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: