Ghanshyam tumhare mandir me mai tumhe rijhane aaya hu

Ghanshyam tumhare mandir me mai tumhe rijhane aaya hu

घनश्याम तुम्हारे मंदिर मे मै तुम्हे रिज़ाने आया हूँ
वाणी मे तनिक मिठास नहीं पर विनय सुनाने आया हूँ !!

मै देखूं अपने कर्मो को फिर दया को तेरी करूणा को
ठुकराई हुई मै दुनिया से तेरा दर खटकाने आया हूँ !!1

घनश्याम तुम्हारे मंदिर मे मै तुम्हे रिज़ाने आया हूँ
वाणी मे तनिक मिठास नहीं पर विनय सुनाने आया हूँ !!2

ज़रा सी बात पर बरसों के याराने गए
लो चलो अच्छा हुआ कुछ लोग तो पहचाने गए !!3

समझा था मै जिन्हें अपना सब हो गए आज बेगाने हैं
सारी दुनिया को तज के प्रभु तुजे अपना बनाने आया हूँ !!4

घनश्याम तुम्हारे मंदिर मे मै तुम्हे रिज़ाने आया हूँ
वाणी मे तनिक मिठास नहीं पर विनय सुनाने आया हूँ !!



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: